अपने लुक और विडियोज की वजह से बांग्लादेश के हीरो आलोम खासे चर्चा में रहे हैं। हो सकता है आपने भी नोटिस किया हो। उन्हें वहां शाहरुख़ भी बोला जाता है। बांग्लादेश में ऐसे कई सितारे हैं जिनकी तुलना आमतौर पर भारत के फिल्मी सितारों के साथ की जाती है। आज हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश की एक ऐसी अभिनेत्री की, जिसे वहां सन्नी लियोनी कहा जाता है। जी हां, इनकी ख़ूबसूरती के कायल आप भी हो जाएंगे।
यही हैं नायला नईम, जिन्हें बांग्लादेश की सन्नी लियोन कहा जाता है!
अपने बोल्डनेस की वजह से नायला को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।
बांग्लादेश के बरीसल में जन्मीं नायला ने करियर की शुरुआत रैम्प मॉडलिंग से की और देखते ही देखते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्थापित हो गई। इन्होंने कई प्रतिष्ठित ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की हैं। इसी क्रम में वे बिकिनी शूट भी करवा चुकी हैं। नायला का बिकिनी में दिखना कट्टरपंथियों को नागवार गुजरा। उन्हें भद्दे कमेन्ट सहने पड़े।
लोगों के अपशब्दों की परवाह किए बगैर नायला अपना काम कर रही हैं। नायला ने टीवी प्रोग्राम्स और फिल्मों में अभिनय भी किया है। फिल्म रन आउट में इनके आइटम नंबर बेहद लोकप्रिय हुए थे।
वैसे नायला नईम बेहद कम उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं लेकिन जानकारी हो कि इन्होंने ढाका सिटी डेंटल कॉलेज से बीडीएस किया है। बांग्लादेश में बोल्ड होना महिलाओं यहां तक कि अभिनेत्रियों के लिए उतना सहज नहीं है, लेकिन ये साहसी और खुले विचारों की हैं।
एक साक्षात्कार में नायला ने बताया कि वे सनी लियोनी को हॉटनेस के मामले में पछाडऩे का दम रखती हैं। नायला नईम कुछ सालों पहले हुए भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के लिए एक विवादित बयान देने के बाद अचानक चर्चा में आई थी। नायला ने कहा था कि अगर बांग्लादेश भारत से जीत जाता है तो वे जो उनके फैन्स बोलेंगे वो करेंगी। हालांकि, दुःख की बात यह रही कि बांग्लादेश वह मैच हार गया।