इसमें तो किसी को कोई शक नहीं है बाबा रामदेव बेहतर प्रचारक हैं। योग को लेकर दुनियाभर में फ़ेमस हो चुके बाबा अब बिज़नेस में भी कदम जमा चुके हैं। स्वाभिमान और देशभक्ति के बल पर अपनी कम्पनी को न केवल बुलंदियों तक पहुंचाया, बल्कि दूसरे कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों से कारोबार में आगे निकल गए। अबकी बार बाबा रामदेव ने मोदी ही नहीं, बल्कि नेहरू को लेकर भी अटपटा बयान दिया है। ये बयान योग से जुड़ा है, जिसे पचाने में आपको भी मुश्किल होगी।
योग के महत्व को आज हर कोई जान रहा है। जाहिर है लोग इसका अभ्यास भी करते दिख रहे हैं। दुनियाभर में इसकी लोकप्रियता ऐसे ही नहीं है। सब मानते हैं हेल्थ के लिए योग का अभ्यास बेहद ज़रूरी और कारगर होता है। भारत ही नहीं, बाहर के देशों में भी योग काफ़ी फ़ेमस है। इसमें कोई संदेह नहीं योग को देश-दुनिया में प्रचलित करने में बाबा रामदेव के प्रयासों का बड़ा हाथ है, लेकिन अब बाबा ने योग का जो नया लाभ बताया है वो बड़ा ही अटपटा है। बाबा रामदेव ने कहा है योग करने से पीएम बनने की संभावना होती है।
योगगुरु बाबा रामदेव कहते हैं-
“जवाहरलाल नेहरू और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका थी। ये योग का अभ्यास करते थे, लिहाज़ा पीएम बनने में सफ़ल रहे। अब देखने को मिल रहा है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी योग कर रहे हैं। इसका प्रभाव भी उनमें अभी दिखने लगा है। राजनेताओं को तनाव मुक्त रहने के लिए अवश्य ही योग करना चाहिए।”
बाबा रामदेव ने रायपुर में पतंजलि के स्टोर को शुरू करने के दौरान ऐसी बात कही। पत्रकारों के बातचीत में अपने अंदाज़ में योगगुरु ने कहा राजयोग तभी फलित होता है, जब योग का सहारा हो। बिना योग किए राजयोग की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि योग के बल पर ही आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने।
बाबाजी इस कथनी पर सोशल मीडिया भला कैसे चुप बैठने वाला था। सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसपर बाबा जी की ख़ूब चुटकी ली।
बाबाजी को तब तो UN का President होना चाहीए था ।😊
— Abhishek.gupta (@gupta_AbhishekB) February 20, 2019
Baba is doing yoga from so many year. By advocating this Ramdev declared his intention to be next PM😀😀😀😉😉
— Abdul Majeed (@AMajeedDXB) February 21, 2019
What about the other PMs? My hypothesis is different. All Indian PMs consumed tea. That’s the secret for becoming PM.
— aayeff (@aayeff1) February 20, 2019
you mean to say Next PM is Patanjali Baba??
— @[email protected]◾ (@ahmadenaaz) February 20, 2019
That means L K Advani did not. And Baba Ramdev is a potential PM candidate.
— L (@larissafernand) February 20, 2019
Sala apun ka PM bnne ka sapna hi tut gya… 😂😂😂
— Rahul (@Iamdevrahul) February 21, 2019
Aab ki baar
Baba sarkar
😂😂😂😂— Ramakant Bhat (@ramakantbhat) February 21, 2019
कुल मिलाकर बाबा ने योग और अपने स्टोर के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, बाबा जी राहुल गांधी के योग और राजयोग के सवाल को टाल गए।