योग गुरू बाबा राम देव ने अब फुटबॉल के मैदान पर भी अपना जलवा बिखेरा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत जैसे अभियानों को सफल बनाने के लिए ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब (बॉलीवुड) और सांसदों के बीच नई दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में फुटबॉल का मैच खेला गया।
चैरिटी के लिए खेले गए इस मैच का नाम ‘फुटबॉल फॉर ह्युमैनिटी’ रखा गया था।
मैच के दौरान बाबा रामदेव सबसे बड़े आकर्षण बन कर उभरे। उन्होंने भले ही स्टार फुटबॉलरों की तरह शॉट्स नहीं मारे, लेकिन मैदान पर अपना टैलेन्ट दिखाने से पीछे नहीं हटे।
इस महा-मुकाबले में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, डिनो मोरिया, रणबीर कपूर, शबीर अहलूवालिया, करन वाही फुटबॉल खेलते नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ मनोज तिवारी, बाबुल सुप्रियो, प्रवेश वर्मा जैसे नेताओं ने भी फुटबॉल को किक लगाया।
इस रोमांचक मैच में बाबा रामदेव भी अपना दमखम दिखाने से पीछे नहीं हटे।
मैच में बॉलीवुड सितारों ने नेताओं को 10–0 से हरा दिया।