हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘एवेंजर्स’ सीरीज़ की आखिरी फ़िल्म ‘Avengers: Endgame’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। फ़िल्म के ट्रेलर को दर्शकों के बीच काफ़ी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फ़िल्म के ट्रेलर को इतना पसंद किया गया है कुछ मिनटों में ही वो वायरल हो गया। फ़िल्म में अवेंजर्स के सभी किरदार बिलकुल अलग नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर के व्यूज देख साफ़ लग रहा है एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
फ़िल्म के ट्रेलर में अवेंजर्स के मुख्य किरदार टोनी स्टार्क को स्पेस में अकेला दिखाया गया है। ज़िंदगी की आखरी सांसे गिन रहे टोनी के पास न तो खाने पीने के लिए कुछ है और न ही जीने के लिए पर्याप्त ऑक्सीज़न।
ऐसे में टोनी स्टार्क को बचाना के लिए लोगों ने नासा से सुझाव मांगा। नासा ने भी फ़ैंस को निराश न करते हुए टोनी को बचाने के लिए एक ट्वीट किया।
नासा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”जैसा हम जानते हैं, आपको सबसे पहले मिशन कंट्रोल पर पैनी नज़र बनाकर रखनी चाहिए जिससे आप जान सकें उन्हें मदद की ज़रुरत है। लेकिन अगर वह संवाद नहीं कर सकते, तो हमारा सुझाव है ग्राउंड टीमें आपके लापता आदमी के लिए हर संभावित संसाधन का इस्तेमाल कर उन्हें स्पेस में तलाशने की कोशिश करें।”
अवेंजर्स एंडगेम का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही मार्वल फ़ैंस के बीच अपने पसंदीदा कैरेक्टर्स को लेकर मिली-जुली राय बनी हुई थी, जिसके बाद फ़ैंस नासा से टोनी को बचाने की अपील करने लगे। इतना ही नहीं, दुनियाभर से फ़ैंस ने भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो से भी मदद करने की अपील की है।
बताया जा रहा है कि Avengers: Endgame की कहानी वहां से शुरु होगी जहां Avengers Infinity war खत्म हुई थी। Avengers: Endgame में आधे बचे हुए सुपरहीरोज़ का मुकाबला थानोस से होने वाला है।