सोशल मीडिया पर आजकल भारतीय चारपाई (जिसे खाट या खटिया भी कहते हैं) खूब धूम मचा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर चारपाई से जुड़ा एक विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक युवक ने चारपाई का विज्ञापन दिया है। जैसे ही ये विज्ञापन इन्टरनेट पर लोगों की नजरों में आया, खटिया की कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ गए।
भूरे रंग की इस चारपाई की कीमत 990 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी कि 50 हजार रुपए से भी ज्यादा रखी गई है।
विज्ञापन का दावा है कि इस चारपाई को हाथों से बुना गया है और जो आरामदायक भी है। इस विज्ञापन में खटिया को भारतीय पारंपरिक डे-बेड चारपाई नाम दिया गया है।
विज्ञापन में लिखा गया है कि जो भी इसे खरीदने का इच्छुक है, ग्राहकों की मांग के आधार पर इसकी लंबाई और चौड़ाई तय करी जाएगी।
विज्ञापन में बताया गया है कि यह चारपाई शत प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया में बनी है। सिडनी शहर के रहने वाले डेनियल ब्लोर साल 2010 में जब भारत आये थे, तब उन्होंने इस खटिया को देखा था और फिर ये खटिया उन्होंने अपने हाथों से बनाई। विज्ञापन में बताया गया कि चारपाई मजबूत मोर्टिज़ और टेनन जॉइंट्स के साथ खूबसूरत मैपल लकड़ी से बनाई गई है।

ऐसी कई चीजें हैं जो भारत की होकर भी अब हमारे देश में बहुत कम दिखती है, लेकिन उन चीजों का प्रचार-प्रसार, उनका क्रेज दूसरे देशों में देखने को मिलता है। आयुर्वेद से लेकर योग तक का महत्व दूसरे देशों में भारत से बेहतर समझा गया है। ऐसे में कभी पुराने समय में सोने के लिए चारपाई का इस्तेमाल हुआ करता था अब जो धीरे धीरे कम होता जा रहा है।
यकीनन इस खटिया की जो कीमत रखी गई है, वो हम भारतीयों के लिए हैरानी वाली तो है ही। ऐसे में इस विज्ञापन को लेकर ट्वीटर पर खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है:
While Indians are made to feel ashamed of rural lifestyle, many others have started to appreciate & use “Datun”, “Dona” & now “Charpoy”. pic.twitter.com/w2k4Wk8nCe
Advertisement— Ashima Singh 🇮🇳 (@AshiQuotes) October 5, 2017
Wow…It seems India is finally getting its due. A $10 charpai selling for $990. #MakeInIndia is working 😉 #IndiaRising #CharpaiRising pic.twitter.com/MTpWJr2J40
— Vineet Chugh (@vineet_chugh) October 6, 2017
The humble desi manji goes global with all the bells and whistles of western marketing pic.twitter.com/9lZHyd4jJ6
— Haroun Rashid (@HarounRashid2) October 5, 2017
Do you know the importance of your खटिया? pic.twitter.com/EGNlHlW3Xh
— अमित श्रीवास्तव (@AmiSri) October 5, 2017
Why do we alwyz need gora thappa on our own things 2 b recognized?haldiwala doodh ke baad now khatiya became imported foreign returned 😂😂 https://t.co/gf2h7sYsT3
— Netra Daoo (@onlyonenetra) October 5, 2017
Wow! how they sell it in Australia! 990 Australian dollars is ₹50,500/-
& here we forgot it for modernity’s sake#Charpoy #Horasu #Baazala pic.twitter.com/hNfFvhlOfl— समीर: देसाई (@gavyasudha) October 5, 2017
While we r busy in following Western culture, Quietly world is following us.#charpoy pic.twitter.com/yC0La536K4
— Amit Patel (@im_amitptl) October 6, 2017
One can either buy an #iPhoneX or this #charpoy https://t.co/zahV7XcFv6
— Amit Mishra (@AmitMishra1207) October 5, 2017