अब देश की बेटियां बुलंदियों को छूती जा रही हैं। आसमान में अपनी जीत की इबारत लिखती जा रही हैं। पद चाहे जो भी हो, उसे पूरी निष्ठा के साथ नए मुकाम दिए जा रही हैं। इसी कड़ी में देश की एक बेटी ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो वाकई काबिलेतारीफ है। यहाँ हम बात कर रहे हैं 24 वर्षीय डॉ. मोनिका राणा की।
हिमाचल के कांगड़ा जिले के खुंडियां के लाहडू (बारीकलां) के सूबेदार मेजर रमेश चंद राणा की बेटी ने सेना में कमीशन हासिल कर, देश भर में प्रदेश का सिर फख्र से ऊंचा किया है।
मोनिका ने भारतीय मेडिकल कोर में कैप्टन पद की शपथ ली है। मोनिका ने अपनी इस सफलता के बारे में बताया कि इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की। मोनिका अब इस पद के साथ ही आर्मी बेस अस्पताल दिल्ली कैंट में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।
इससे पहले मोनिका 19 साल की आयु में मेडिकल की परीक्षा पास कर आर्मी कॉलेज मेडिकल साइंस दिल्ली कैंट से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के बाद दो जून को भारतीय मेडिकल कोर से पास आउट हुई। मोनिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल योल कैंट से हासिल की।