सोशल मीडिया एक ऐसी जगह जहां हर मुद्दे पर लोग बहस करते दिखते हैं। किसी के पास भी न सब्जेक्ट की कमी है और न व्यूज़ की। ऐसे ही एक ख़ुफ़िया जानकारी रखने वाले यूज़र ने अरबाज़ ख़ान के बैंक अकाउंट को लेकर खुलासा कर दिया है, जिस पर करीना तो क्या, किसी के लिए भरोसा करना मुश्किल हो सकता है। बताया जा रहा है आईपीएल सट्टेबाजी मामले में अरबाज़ ख़ान के अकाउंट का बैलेंस पता चला जो कि हैरान करने वाला है।
फ़िलहाल अरबाज़ ख़ान नए सेलेब्रिटी टॉक शो ‘पिंच’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अरबाज़ का ये चैट शो सोशल मीडिया के ट्रोलर्स पर आधारित है। इसके पहले एपिसोड में करीना कपूर आईं। इस शो के पहले एपिसोड में एक्ट्रेस करीना कपूर गेस्ट बनकर आईं और उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। शो में ही करीना ने एक ट्वीट पढ़ा जो अरबाज़ को लेकर था। करीना ने ही शो पर एक ट्रोलर के दावे की बात उठाई। ट्रोलर ने दावा किया था कि अरबाज खान का बैंक अकाउंट खाली हो गया है। इस ट्वीट में लिखा था-
“ठाणे पुलिस ने अरबाज़ का बैंक स्टेटमेंट देखकर आईपीएल सट्टेबाजी का मामला रोक दिया क्योंकि अकाउंट में तो बैलेंस ही नहीं थे। ऐसे में कॉन्स्टेबल पाटिल ने अरबाज़ ख़ान को एक बीड़ी और 100 रुपये देते हुए मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने की सलाह दी।”
जैसे ही करीना ये ट्वीट पढ़ा, अरबाज़ हंसने लगे और उन्होंने कहा कि उनके बैंक अकाउंट में वाकई में एक भी पैसा नहीं है। लेकिन करीना ने भी अरबाज की इस बात का विश्वास नहीं किया।
बता दें अरबाज़ ख़ान जल्द ही दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फ़िल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। इसमें सलमान ख़ान के साथ ही सोनाक्षी भी दिखने वाली हैं। बता दें पिछले साल अरबाज़ ख़ान की मूवी ‘जैक एंड दिल’ कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी, ऐसे में ‘दबंग’ के ज़रिए अपनी वापसी का उन्हें बेसब्री से इंतज़ार होगा।