‘मैनकाइन्ड एन्जेल’ तथा ‘आई टू आई’ जैसा गाना गाकर इन्टरटेनमेन्ट की दुनिया में धूम मचाने वाले गायक ताहेर शाह ने पाकिस्तान छोड़ दिया है। बताया गया है कि ताहेर शाह को लंबे समय से जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थीं। उन्होंने बुधवार को अपना गृह शहर कराची छोड़ दिया। उनके एजेन्ट ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। हालांकि, मीडिया को यह नहीं बताया गया है कि ताहेर शाह आखिर कहां गए हैं।
गौरतलब है कि ताहेर शाह ने हाल ही में पाकिस्तान की पहली ऑनलाइन फिल्म से अपना अभियन करियर शुरू किया था।
उनके मैनेजर ने बतायाः
“ऐसा लग रहा है कि उनसे नफरत करने वालों को यह पसंद नहीं आई। इसलिए उन्हें धमकी मिल रही थी। सरकार की तरफ से उन्हें सुरक्षा मुहैया न कराए जाने पर उनका दिल टूट गया और संभवतः इसके बाद ही उन्होंने देश छोड़ देने का फैसला किया।”
गौरतलब है कि इसी साल जून महीने में पाकिस्तानी कव्वाल अमजद साबरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यही नहीं, इसके बाद एक अन्य गायक फरहान अली वारिस को भी निशाना बनाया गया था, लेकिन वे बच निकले।