बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को अतुल्य भारत का चेहरा बनाने पर एक बार फिर से विचार किया जा सकता है। दरअसल, पनामा पेपर लीक्स मामले में नाम आने के बाद बच्चन को इस अभियान का चेहरा बनाने के फैसले को फिलहाल रोक दिया गया है।
बताया गया है कि सरकार इस अभियान के लिए नए चेहरे की तलाश में है। गौरतलब है कि देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन मंत्रालय का यह एक प्रमुख अभियान है।
Advertisement
इस रिपोर्ट में पर्यटन मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट होने के बाद ही उनके संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा। इसलिए माना जा रहा है कि अतुल्य भारत अभियान के लिए अमिताभ का दावा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
हालांकि, इस बात की संभावना भी बन रही है कि इस अभियान के लिए इस बार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को चुना जाए। सूत्र कहते हैं कि सरकार महिला ब्रान्ड एम्बेसेडर के चुनाव को तरजीह दे सकती है।
गौरतलब है कि पनामा पेपर्स में अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय के नाम 500 संदिग्ध भारतीयों में शामिल हैं।
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी महीने में अभिनेता आमिर खान को सहिष्णुता पर दिए गए उनके बयान की वजह से इस अभियान से हटा दिया गया था।
Advertisement
इसके बाद ही प्रियंका चोपड़ा व अमिताभ बच्चन के नाम को लगभग पक्का कर लिया गया था। लेकिन अनुबंध अब भी नहीं हुआ था।