मेगास्टार अमिताभ बच्चन अतुल्य भारत अभियान के अगले ब्रान्ड एम्बेसेडर बन सकते हैं। हालांकि इसके लिए अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के नामों पर भी विचार चल रहा है। इसके बावजूद अमिताभ मोदी सरकार की पहली पसन्द हैं। गौरतलब है कि श्री बच्चन गुजरात पर्यटन के ब्रान्ड एम्बेसेडर हैं।
इससे पहले ‘अतुल्य भारत’ अभियान के लिए जिम्मेदार एजेन्सी का करार सरकार के साथ समाप्त हो गया था। इस निजी एजेन्सी ने ब्रान्ड एम्बेसेडर के लिए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ करार किया था।
रिपोर्टः आमिर खान को इन्क्रेडिबल इन्डिया के ब्रान्ड एम्बेसेडर पद से हटाया गया
सरकार के साथ एजेन्सी का करार समाप्त होने के बाद, आमिर के साथ इसका अनुबंध भी स्वतः ही प्रभाव में नहीं रहा। बाद में आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनकी सेवाएं समाप्त करने के सरकार के फैसले का वह सम्मान करते हैं।
गौरतलब है कि देश में कथित असहिष्णुता के माहौल पर आमिर खान ने जमकर बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव जब भी अखबार के पन्ने खोलती हैं तो उन्हें लगता है कि इस देश को छोड़कर कहीं और रहने के लिए चला जाए।
आमिर खान के इस बयान के बाद देश के नागरिकों का एक बड़ा वर्ग उनके खिलाफ हो गया था।