अलादीन की कहानी बचपन में हम सभी ने सुनी है। इसके बाद किताबों और कॉमिक्स में भी इसके सारे किरदारों को बखूबी देखा है। एक समय में जब इंटरनेट की दुनिया इतनी विशाल नहीं हुआ करती थी। लोग इंटरनेट का इतना इस्तेमाल नहीं जानते थे। तब से ही डिज़नी ने लोगों का ध्यान रखा है। डिज़नी ने उस समय अपने बेहतरीन एनिमेशन से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी, जो आज भी बनी हुई है। इन्हीं एनिमेशन्स में से एक था ‘अलादीन’, जो एक बार फ़िर कुछ नए ट्विस्ट के साथ अपने फ़ैन्स के एंटरटेनमेंट के लिए आ रहा है।
दिसंबर 2018 में एक मैगज़ीन के ज़रिए इस फ़िल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया था, जिसके ज़रिए इसकी स्टार कास्ट का पता चला था। फ़िल्म में जिनी के किरदार में मशहूर एक्टर विल स्मिथ नज़र आने वाले हैं। साथ में जैस्मिन के किरदार में ब्रिटिश अभिनेत्री नाओमी स्कॉट और अलादीन के किरदार में मेना मसोद नज़र आने वाले हैं। फ़िल्म के इस पोस्टर को देखकर दर्शक काफ़ी एक्साइटेड थे।
वहीं दिसंबर में फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ करने के बाद अब इस फ़िल्म का टीजर रिलीज़ किया गया है। आप भी देखिए ‘अलादीन’ का टीज़र:
‘अलादीन’ के महत्वपूर्ण पात्रों में से एक है जिनी। जिनी का किरदार फ़नी और वफ़ादार था। 1992 में आई एनिमेटेड फ्लिक में जीनी के किरदार को मशहूर एक्टर स्व. रॉबिन विलियम्स ने अपनी आवाज़ दी थी, जो आज भी लोगों के ज़हन में है।
इस फ़िल्म को नए अंदाज़ में एक बार फ़िर पेश किया जा रहा है, जिसमें जीनी के किरदार में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ हैं। टीज़र आउट होने के बाद लोगों ने भी अपने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं। रिएक्शनस को पढ़ ऐसा ही लगता है अलादीन के फ़ैंस को विल स्मिथ जीनी के किरदार में खासे जमे नहीं है। आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन्स।
Will smith out here with the same CGI level as The Rock in The Scorpion King pic.twitter.com/LIHOC6pg0M
— Craig Thompson (@MiniLaddd) 11 February 2019
I liked Aladdin back in the day, it’s a great movie, but still, whatever Will Smith looks like in this new movie isn’t gonna ruin my life or anythiIIOOOOHHH MY FUCKING GOD NOO! NOOOOAAAAAAAAGHHHHH!!!
— Jhonen Vasquez (@JhonenV) 11 February 2019
How dare Will Smith play a genie and take away acting work from actual genies. pic.twitter.com/bJCGiwcYGc
— LEARN TO COPE (@BridgetPhetasy) 11 February 2019
i’ll never sleep again and it’s all will smith’s fault #aladdin pic.twitter.com/wUL79ZchIG
— Q U I N N (@QuinnKeaney) 11 February 2019
Will Smith as the genie looks like what one of those kids from the 90’s Fruit Gushers commercials would look like if they never found a cure for their fruit curse.
— Jhonen Vasquez (@JhonenV) 11 February 2019
I think this is a actually a good side by side for how to do and NOT to do a CG character with an actor’s facial features applied. Thanos looks like he’s actually a living character in the movie, Genie looks like he just has Will Smith’s face copy-pasted on. https://t.co/caxTOVZonJ
— PaleoSteno (@PaleoSteno) 11 February 2019
Will Smith genie is what appears in my room when I have sleep paralysis pic.twitter.com/NzMDOgvkkz
— Jenny Nicholson (@JennyENicholson) 11 February 2019
The internet reacting to Will Smith’s genie pic.twitter.com/gK6ginlrxQ
— Ryan Satin (@ryansatin) 11 February 2019
ख़ैर लोगों को शायद विल स्मिथ जीनी के किरदार में उतने खास नहीं लगे। लेकिन हमें ऐसा कुछ नहीं लगा। विल स्मिथ का लुक जीनी के रूप में बेहतरीन है। आपकी इस बारे में क्या राय है। हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।