Advertisement
अक्षय कुमार जो भी करते हैं दर्शकों को पसंद आता है। अक्षय अपने हर रूप में दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाबा रहते हैं तभी तो फ़िल्म ‘2.0’ में उनका नेगेटिव रोल भी दर्शकों को खूब भा रहा है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘2.0’ ने रिलीज़ होते ही रिकॉर्ड कमाई की है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी फ़िल्म में विलेन बने हैं और उनका लुक बिलकुल ही अलग है। फ़िल्म में अक्षय एक ऑर्निथोलॉजिस्ट प्रोफ़ेसर के रोल में हैं, जो टेलीकॉम इंडस्ट्री के खिलाफ़ होता है। कहा जा रहा है अक्षय का किरदार, बर्डमैन कहे जाने वाले सलीम अली के किरदार से इंस्पायर्ड है।
सलीम एक ऑर्निथोलॉजिस्ट और नेचुरलिस्ट थे और वो कई बर्ड सर्वे की वजह से मशहूर हुए थे। सलीम ने ऑर्निथोलॉजी पर कुछ मशहूर किताबें भी लिखी। वहीं फ़िल्म ‘2.0’ में अक्षय ‘पक्षीराजन’ के रूप में दिखाई दे रहे हैं जो पक्षियों को लेकर बहुत पैशनेट है और वो बच्चों को ऑर्निथोलॉजिस्ट पढ़ाते हैं।
Advertisement
पहले दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इस फ़िल्म ने महज़ चार दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 364 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अभी भी इसकी कमाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है।