फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ किसी अमर प्रेम कथा से कम नही है. 1995 में रिलीज हुई यह फिल्म कई सारे रिकॉर्ड्स बना कर खुद तोड़ रही है। यह कहना ग़लत नही होगा कि इस फिल्म ने अपने दौर में ‘मोहब्बत’ का नया पैमाना सेट किया। सेनोरीटा यानी सिमरन के पीछे भागते राज की कहानी हमारे दिलों को छूती ही नही बल्कि अपनाती भी है। यही वजह है कि यह फिल्म लोगों ने दोहरा-दोहरा कर देखी।
फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के दीवानगी का आलम यह था कि इसे देखने के बाद कुछ कपल्स ने ठीक वैसे ही शादी का मन बनाया था। यह फिल्म शायद ही किसी ने देखी ना हो। पर आपको जानकार यह हैरानी होगी कि अजय देवगन जो असल जिंदगी में सिमरन के राज यानी काजोल के पति है उन्होंने आज तक दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म नहीं देखी है।
हाल ही में मीडिया से बात करते हुए खुद काजोल ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अजय देवगन को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ दिखाने के लिए मना नहीं पायी हैं। काजोल ने बताया कि,
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ नहीं देखी है। मैं इसकी वजह तो मैं नहीं जानती। लेकिन मैंने कई बार कोशिश की है कि वो देख लें लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया। वैसे भी अजय हिंदी फिल्में बहुत कम देखते हैं। ‘
पत्रकारों ने जब काजोल से पूछा कि क्या इसकी वजह शाहरुख खान हैं? तो काजोल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि,
‘अब तक मैंने कई बार उनसे पूछा हैं तो वह कहते हैं कि, है कोई कारण लेकिन नहीं बताऊंगा, मैं भी इस सवाल का जवाब चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि कभी मेरा और अजय का साथ में इंटरव्यू हो तो उनसे यह सवाल पूछा जाए, क्योंकि वह मुझे तो बताने से रहे।’
Advertisement
जानकरी के लिए आपको बता दें कि, इन दिनों काजोल अपनी अगली फिल्म “हेलीकॉप्टर ईला” में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में वो एक सिंगल मदर पैरेंट है। फ़िल्म में काजोल एक सिंगर भी है। वो अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपनी मदरहुड को भी संभालती दिखेंगी।