अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को एयर इन्डिया ने अपने तरीके से सलिब्रेट किया। दरअसल, एयर इन्डिया ने दिल्ली से सैन-फ्रैन्सिस्को के बीच सबसे लंबी दूरी की नॉन-स्टॉप फ्लाइट की कमान महिला क्रू के हाथ में दे दी। इस उड़ान में क्रू के सभी 14 सदस्यों के अलावा 4 पायलट भी महिलाएं ही हैं।
यह फ्लाइट 6 मार्च को नई दिल्ली से उडी है और अाज सैन फ्रैन्सिस्को लैन्ड करेगी। 14 हजार किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में 17 घंटे का वक्त लगेगा। इस फ्लाइट में कॉकपिट क्रू, केबिन क्रू, चेक-इन स्टाफ, डॉक्टर सहित सभी महिलाएं ही ड्यूटी पर हैं।
कैप्टन रम्या किर्ति गुप्ता ने कहाः
“यह फ्लाइट महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है। यह वाकया महिलाओं को बाहर निकलने और पुरुष प्रधान क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को इस तरह सेलिब्रेट करने के लिए एयर इन्डिया को सलाम।