अपने करियर की शुरुआत में ‘कभी तो नजर मिलाओ’, ‘थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे’, ‘तेरा चेहरा’ जैसे सुपरहिट गानों से अदनान सामी ने लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाई। लोग आज भी उनके ये गाने गुनगुनाते हैं।
‘थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे’ गाना उस समय के सुपरस्टार गोविंदा पर फिल्माया गया था। इस एल्बम के बाद अदनान के पास फिल्मों की लाइन लग गई।
इन दिनों भले ही अदनाम सामी सुर्ख़ियों से दूर हो, लेकिन वह हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ने की कोशिश करते हैं।
हाल ही में उनकी मुलाकात वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) सुपरस्टार द ग्रेट खली से हुई।
अमृतसर के हवाईअड्डे पर हुई इस मुलाक़ात की तस्वीरें सामी ने ट्विटर पर शेयर की। सामी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा-
“अंदाजा लगाइए अमृतसर हवाईअड्डे पर मैं किससे मिला?”
Guess who I ‘BUMPED’ into at #Amritsar airport?😉 pic.twitter.com/VNc0dsZkTu
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) November 12, 2017
नीचे ली गई इस तस्वीर में सामी की खुशी साफ़ झलक रही है। वह कैमरे के फ्रेम में खुद को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि फ़ोन तो खली के हाथ में है न! 😉
वह खुद इस फोटो पर चुटकी लेते हुए लिखते हैं:
“जब द ग्रेट खली आपके साथ सेल्फी लेते हैं तो कुछ ऐसा होता है..प्यारे शख्स।”
This is what happens when the Great Khali takes a selfie with you!!😄#lovelyGuy pic.twitter.com/kqFAw4gB9t
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) November 12, 2017
उनकी ये सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग भी इसपर चुटकियां ले रहे हैं:
Just don’t sing “Thodi si lift KaraDe” !! 🙂
— Rakendu Sharma (@RakenduSharma) November 12, 2017
Khali on the first floor and Sami sahab on ground floor.
— آصف سرتاج جیپری (@aasif7384) November 12, 2017
Why you not used chair for stand😂😂
— उमेश (@umeshgupta2015) November 12, 2017
Giant of a melodious song !😀
— V Mahesh Kumar (@4beaks) November 12, 2017
Adnan bhai Aisa lag raha hai jaise aap ped par aam todne ke liye chad rahe ho. 😁
— Sushil Kumar (@Sushil_NZ) November 12, 2017
😂😂😂😂😂
— Atul (@Atul62563547) November 12, 2017
😂😂👌🏻
— dikshit radadiya (@DikshitRadadiya) November 12, 2017