बॉलीवुड के साथ ही टीवी जगत में भी शहनाइयां गूंज रही हैं। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के बाद स्टार प्लस के फ़ेमस सीरियल ‘इश्कबाज़’ की एक्ट्रेस ने भी शादी कर ली है। एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड कबीर चोपड़ा के साथ शादी रचा ली है। अदिति की शादी के फ़ोटोज़ और वीडियोज़ भी सामने आए हैं। इनमें न्यूली वेड कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है, लेकिन इन दोनों की शादी कुछ लोगों को हज़म नहीं हो रही है।
अदिति गुप्ता और कबीर चोपड़ा ने मुंबई में अपने परिवार और खास दोस्तों के बीच शादी रचाई। अदिति की शादी में टीवी इंडस्ट्री के उनके कई दोस्त शामिल हुए, जिनमें अनीता हंसनंदानी, क्रिस्टल डिसूज़ा, दृष्टि धामी, कृतिका कामरा, पूजा गौड़ शामिल हुए। इस शादी सेरेमनी के बाद दोनों की शादी के फ़ोटोज़ और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए।
इस शादी के फोटोज़ और वीडियोज़ जैसे ही सोशल मीडिया पर आए, कुछ लोगों ने इस शादी को लेकर अदिति को ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने कहा प्यार अंधा होता है, तो किसी ने अदिति से पूछा ऐसी क्या मजबूरी थी जो इस शख्स से शादी करनी पड़ी, और तो और लोगों ने कमेंट कर अदिति को गोल्ड डिगर तक कह डाला।
शादी के पहले अदिति ने अपने दोस्तों के लिए एक कॉकटेल पार्टी भी ऑर्गेनाइज़ की थी। इसकी फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं और लोगों ने उन्हें काफ़ी पसंद भी किया था।
बता दें अदिति ‘किस देश में है मेरा दिल’ सीरियल से फ़ेमस हुई थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘जरा नचके दिखा’, ‘संजोग से बनी संगिनी’, ‘पुनर्विवाह’, ‘हिटलर दीदी’, ‘बदलते रिश्तों की दास्तां’, ‘ये है आशिकी’, ‘कबूल है’, ‘काला टीका’, ‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘इश्कबाज़’ और ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ में काम किया है।