आपत्तिजनक ट्वीट्स के बाद ट्विटर से हाल ही में बैन हुए अभिजीत भट्टाचार्य के नए अकाउंट को भी ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है।
पहला ट्विटर अकाउंट बदं होने के बाद 29 मई को अभिजीत ने अपना नया ट्विटर अकाउंट (@singerabhijeet) बनाकर वापसी की थी, लेकिन अब उसे भी बैन कर दिया गया है।
इस बार उनके अकाउंट को ससपेंड करने का क्या कारण है, फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
अपने नए ट्विटर अकाउंट से अभिजीत ने विडियो पोस्ट करते हुए कहा था-
“लोग मेरी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उन लोगों के खिलाफ हूं, जो देश और भारतीय सेना के खिलाफ बोलने की कोशिश करते हैं। यह मेरा नया ट्विटर अकाउंट है। मुझे इस ट्विटर अकाउंट पर फॉलो करें। मेरे नाम से बने जो अन्य अकाउंट मौजूद हैं, वे फर्जी हैं और मेरे प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।”
एक बार फिर से अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड होने पर अभिनेता अनुपम खेर उनके समर्थन में उतरे। हालांकि, उन्होंने बाद में अपना ट्वीट हटा दिया। उन्होंने लिखा-
“एक बार फिर सिंगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर इंडिया को क्या दिक्कत है। क्यों ट्विटर सभी राष्ट्रवादियों के अकाउंट बंद कर रहा है?”
दरअसल शहला राशिद पर आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी करने के कारण ट्विटर ने 23 मई को अभिजीत के अकाउंट को बंद कर दिया था।जिसके ठीक सात दिन बाद अभिजीत ने नया ट्विटर अकाउंट बनाया था। नया अकाउंट बनाने के बाद अभिजीत के फॉलोवर्स तेजी से बढ़ने लगे थे और महज कुछ ही घंटों में उनके कई फॉलोवर्स बन गए थे।