जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलते हैं उस उम्र में एक 5 साल की बच्ची चेरुकुरी डॉली शिवानी ने तीरंदाजी में दो रिकॉर्ड बना डाले हैं।
विजयवाड़ा की इस 5 साल की बच्ची ने करीब 10 मीटर की दूरी से तीरंदाजी करते हुए 11 मिनट 19 सेकंड में करीब 103 तीर निशाने पर मारे। अपने दूसरे प्रयास में शिवानी ने करीब 20 मीटर की दूरी से तीरंदाजी करते हुए 5 मिनट 8 सेकंड में करीब 36 तीर निशाने पर मारे। शिवानी ने 360 में से 290 अंक प्राप्त किये। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ पाना मुश्किल है।
Vijayawada(AP): 5-year-old archer Cherukuri Dolly Shivani creates record by firing 103 arrows from 10 metres in 11 minutes and 19 seconds pic.twitter.com/gIPzjb7ugJ
— ANI (@ANI) September 12, 2017
भारतीय तीरंदाजी संघ के अधिकारी बी. श्रवण कुमार कहते हैंः
“शिवानी का निशाना काफी बेहतरीन है। 20 मीटर की दूरी से 250 स्कोर करना कोई अासान बात नहीं होता है। लेकिन इस छोटी उम्र में शिवानी ने इसे आसानी से प्राप्त कर लिया।”
शिवानी ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अौर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है। शिवानी को उसके पिता 2024 ओलिंपिक खेल में भेजना चाहते हैं।