इंटरनेट के ज़माने में अच्छी से लेकर बुरी हर चीज़ को वायरल होने में वक़्त नहीं लगता। इस साल दीपिका-प्रियंका का शादी से लेकर, नेटफ्लिक्स पर राधिका आप्टे के बोल्ड सीन्स और शशि थरूर की खतरनाक अंग्रेज़ी, अनुष्का शर्मा का सुई-धागा वाला लुक, इन सब पर खूब मीम्स बनें और इसने लोगों को जी भरकर हंसने का मौका दिया। चलिए आपको दिखाते हैं कुछ शानदार मीम्स जो इस साल सोशल मीडिया पर छाए रहे।
शशि थरूर की अंग्रेज़ी बहुत जबर है और ये बात वो हर बार कोई न कोई नया शब्द इज़ाद करके बता ही देते हैं, तभी तो मीम्स बनाने वाले इन पर क्या शानदार क्रिएटिविटी किए है-
सचमुच शशि थरूर किसी अंग्रेज़ी डिक्शनरी से कम थोड़े ही हैं।
इस साल नेटफ्लिक्स पर बोल्ड वेब सीरिज़ की धूम रहीं और हर दूसरे वेब सीरिज़ में राधिका आप्टे दिखीं।
सैफ़ अली खान स्टारर वेब सीरिज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ पर भी खूब मीम्स बनें।
ये देखिए दिशा पटानी के एक विज्ञापन का क्या हाल बना दिया।
जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक कई जगहों के नाम बदले फिर तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ही आ गई।
हॉलीवुड फ़िल्म डेडपूल का हिंदी वर्ज़न।
https://www.instagram.com/p/BiqRFcon_Xk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script
मीम्स बनाने वालों ने अमिताभ बच्चन के केबीसी गेम शो को भी नहीं छोड़ा।
https://www.instagram.com/p/Bq_hY2WHxCq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script
जब ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान की वजह से लोगों ने बॉक्स ऑफिस पर खुद को ठगा हुआ महसूस किया ।
https://www.instagram.com/p/BoZEVd1Hrew/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script
जब प्रियंका चोपड़ा की शादी में भी पहुंच गई सुई-धागा वाली अनुष्का।
मीम्स की बात हो तो आंख मारने वाली प्रिया प्रकाश को भला कौन भूल सकता है।
राहुल गांधी का मोदी प्रेम!
Everyday. #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/G2C0GjB4UW
— Harish Iyengaar (@scaryhairyman) July 20, 2018
सावधान इंडिया की टैग लाइन और शाहिद कपूर की फ़िल्म के गाने देखते-देखते को मिलाकर बना ये मज़ेदार मीम।
मुन्ना भाई के रोल में झक्कास दिखे रणवीर सिंह।