उम्र नहीं, जज्बा देखिए जनाब। दो साल के एक छोटे बच्चा ने अपने जुड़वां भाई की जान बचाई और अब उसकी समझदारी की तारीफ़ हो रही है। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो साल का एक नन्हा बच्चा भारी भरकम अलमारी के नीचे दबे अपने भाई की जान बचाने की खातिर सुपरमैन सी ताकत लगाकर उसे बचाता है।
हुआ कुछ यूं कि दो साल के जुड़वां बच्चे खेल रहे होते हैं, खेल-खेल में कमरे में रखी एक भारी भरकम अलमारी पर ये बच्चे चढ़ने की कोशिश करने लगते है। तभी अचानक अलमारी गिर पड़ती है और एक बच्चा उसके नीचे दब जाता है।
अपने भाई को दर्द से कराहते देख दो साल का बच्चा उसे बचाने की कोशिशों में लग जाता है। बच्चा अपनी पूरी ताकत लगाकर अलमारी को खिसकाता है और उसे बाहर ही निकालकर दम लेता है।
यह घटना बच्चों के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। बच्चों के माता-पिता ने ही वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ताकि बाकी माता-पिता ध्यान रखे कि बच्चों को ऐसे अकेला न छोड़ा जाए।
यहां देखिए विडियो: