बॉलीवुड की फिल्मों के लिए 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। आम तौर पर उन फिल्मों को सफल माना जाता है तो कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेते हैं। हाल ही में टाइगर श्रॉफ की बागी-2 ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छुआ है। इस फिल्म की चर्चा हो रही है।
हालांकि, कमाई के मामले में दक्षिण भारत की एक फिल्म ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महेश बाबू की फिल्म ने महज दो दिन में ही 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
फिल्म का नाम है भरत अने नेनु।
यह फिल्म 20 अप्रैल यानी कि पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिलहाल, फिल्म हाउसफुल जा रही है।
फिल्म विशेषज्ञों का कहना है कि यह फिल्म बाहुबली से भी अधिक सफल होने जा रही है।
इसकी कमाई के आंकड़े ये रहे।
Telugu film #BharatAneNenu is O-U-T-S-T-A-N-D-I-N-G in USA… Crosses $ 2 million… All set for a SUPER-SOLID opening weekend…
Thu previews + Fri $ 1,402,713
Sat $ 695,738 / 290 locations
Total: $ 2,098,451 [₹ 13.90 cr]#BAN@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2018
There’s not much to say since the BO numbers speak loud and clear… Telugu film #BharatAneNenu is PHENOMENAL in AUSTRALIA…
Fri A$ 168,194
Sat A$ 116,017
Sun A$ 54,922
Total: A$ 339,133 [₹ 1.72 cr]#BAN@Rentrak— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2018
सिर्फ भारत में ही नहीं, यह फिल्म अमेरिका में भी सुपरहिट साबित हुई है। यहां फिल्म ने शुक्रवार-शनिवार को करीब 20 लाख डॉलर की कमाई की है। माना जा रहा है कि रविवार को छुट्टी के दिन इस फिल्म ने जोरदार कमाई की होगी। हालांकि, यह आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर फिल्म की यह सफलता जारी रही तो यह कमाई के मामले में बाहुबली को भी पछाड़ सकती है।
गौरतलब है कि महेश बाबू दक्षिण भारत के सुपरस्टार हैं।